गोरखपुर में होगी वंदे भारत के क्षतिग्रस्त शीशों की मरम्मत
गोरखपुर और लखनऊ के बीच हाल में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशों की मरम्मत गोरखपुर में की जाएगी।
गोरखपुर: गोरखपुर और लखनऊ के बीच हाल में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशों की मरम्मत गोरखपुर में की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है और रेक को मरम्मत के लिए एनईआर (पूर्वोत्तर रेलवे) कोच और डिपो में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर हादसे के लिए सपा ने बनाई 6 सदस्यों की जांच कमेटी
ट्रेन सोमवार को जब गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी, तभी रास्ते में अयोध्या जिले के सोहावल रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया था जिससे इसके चार डिब्बों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये थे।
सिंह ने बताया, 'रेलवे सुरक्षा बल को ट्रेन की हिफाजत करने के निर्देश दिए गए हैं। वंदे भारत ट्रेन पर अयोध्या में पथराव करने और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।'
यह भी पढ़ें |
सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का पुतला
पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोग अपनी छह बकरियों की ट्रेन से कटकर हुई मौत की घटना से नाराज थे।