यूपी में राज्यमंत्री इस्तीफा विवाद में डैमेज कंट्रोल, सीएम योगी और दिनेश खटिक की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
दिल्ली के दख़ल के बाद यूपी में राज्यमंत्री इस्तीफा विवाद में डैमेज कंट्रोल का खेल शुरू हो गया है। गुरूवार शाम को सीएम योगी और दिनेश खटिक की मीटिंग हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: दिल्ली के दख़ल के बाद यूपी के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक के इस्तीफा विवाद में डैमेज कंट्रोल का खेल शुरू हो गया है। अबसे थोड़ी देर पर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिनेश खटिक की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के मौके पर जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
सीएम आवास पर लगभग एक घंटे चली बैठक के बाद कल अपने पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश खटिक इस मुलाकात के बाद सहज और सामान्य नजर आये। उन्होंने कहा कि वे सीएम योगी के नेतृत्व में आगे भी काम करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
भाजपा को तगड़ा झटका.. विधायकी से इस्तीफा दे प्रियंका गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल होंगे अवतार सिंह भड़ाना
दिनेश खटीक में मीडिया से बातचीत के बाद कहा की सीएम योगी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति की बात कही है।
बता दें कि यूपी की योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इस पत्र में उन्होंने यूपी में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामी गंगे समेत कई विभागों और परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की बात कही।
दिनेश खटीक के इस्तीफे और अमित शाह को लिखा गया पत्र सामने आने पर सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। योगी सरकार पर भी सवाल उठाये जाने लगे।