उत्तर प्रदेश के बलिया में दलित युवक की चाकू मारकर हत्या, चचेरा भाई घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर अगड़ी जाति के कथित हमलावरों ने चाकू गोद कर अनुसूचित जाति के एक युवक की हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 September 2023, 7:26 PM IST
google-preferred

बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर अगड़ी जाति के कथित हमलावरों ने चाकू गोद कर अनुसूचित जाति के एक युवक की हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आरोपियों ने चिलकहर गांव निवासी संदीप राम उर्फ लड्डू (34) की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई विकास पर भी जानलेवा हमला किया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी भेज दिया गया है ।

घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बलिया - लखनऊ राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

रसड़ा के उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज ने ग्राम समाज की भूमि का कृषि पट्टा देने, मृतक की पत्नी की रसड़ा नगर पालिका परिषद में संविदाकर्मी के रूप में नियुक्ति तथा आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (उपद्रव का आरोप), 148 (घातक शस्त्रों के साथ उपद्रव), 149 (पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह द्वारा विधि विरुद्ध कृत्य), 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) व अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार की सुबह भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

पुलिस के अनुसार मृतक के पिता स्वर्गीय वीर बहादुर, चिलकहर गांव के प्रधान रहे हैं। घटना में घायल विकास के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बेटे तथा भतीजे को बुलाया गया और इसके बाद विरोधियों ने घेर कर उन पर हमला कर दिया।

 

Published : 
  • 15 September 2023, 7:26 PM IST

Related News

No related posts found.