राजस्थान में स्टाफ का पानी पीने पर दलित छात्र पर बरसाए डंडे-घूंसे, टीचर को पीटा

डीएन ब्यूरो

भरतपुर के एक सरकारी स्कूल में कर्मचारियों के लिए रखी गई पानी की बोतल (वाटर कैंपर) से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा एक दलित छात्र की कथित पिटाई करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भरतपुर का एक सरकारी स्कूल
भरतपुर का एक सरकारी स्कूल


जयपुर: भरतपुर के एक सरकारी स्कूल में कर्मचारियों के लिए रखी गई पानी की बोतल (वाटर कैंपर) से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा एक दलित छात्र की कथित पिटाई करने का मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी होने पर पीड़ित छात्र के परिजन बयाना स्थित स्कूल पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक शुक्रवार को टंकी में पानी नहीं होने पर छात्र ने शिक्षकों के लिए रखे ‘वाटर कैंपर’ से पानी पीया। इस पर शिक्षक गंगाराम गुर्जर ने उसकी पिटाई कर दी।

उसने बताया कि स्कूल पहुंचे छात्र के परिजनों ने प्रदर्शन किया और शिक्षक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दी।

थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार