Crime News: बीकानेर में गैंगरेप के बाद दलित छात्रा की हत्या, सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोग, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

डीएन ब्यूरो

बीकानेर जिले में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़िता के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सरकार और शासन के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग
सरकार और शासन के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग


जयपुर: बीकानेर जिले में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़िता के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है। लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ देने की मांग की।

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से बात कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, “उनकी मांग मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अधिकारी उन्हें पीड़िता का शव लेने के लिए समझा रहे हैं। शव अस्पताल के शवगृह में रखा है।”

उन्होंने बताया कि इस मामले में गतिरोध बुधवार शाम को खत्म होता नजर आया जब मामले की जांच विशेष टीम (एसआईटी) से कराने, परिवार को राज्य सरकार से 10 लाख रुपये और सामाजिक संगठनों से 15 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने के आश्वासन पर परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम की अनुमति दी और पोस्टमॉर्टम करवाया गया। परिजनों ने हालांकि बाद में शव लेने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि युवती की हत्या के बाद मंगलवार से खाजूवाला थाने के बाहर चल रहा धरना बुधवार शाम को समाप्त हो गया और आश्वासन पर लोग चले गए। उन्होंने बताया कि परिजनों और रिश्तेदारों ने हालांकि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और शव लेने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने दो पुलिस कांस्टेबलों-मनोज और भागीरथ- व दिनेश विश्नोई के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। अधिकारियों के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। विश्नोई फरार बताया जा रहा है।










संबंधित समाचार