दलाई लामा एम्स में भर्ती नहीं: दिल्ली स्थित अस्पताल के अधिकारियों ने किया स्पष्ट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधिकारियों ने रविवार को स्पष्ट किया कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, यद्यपि कुछ सूत्रों ने कहा कि उन्होंने संस्थान में चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दलाई लामा
दलाई लामा


नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधिकारियों ने रविवार को स्पष्ट किया कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, यद्यपि कुछ सूत्रों ने कहा कि उन्होंने संस्थान में चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आध्यात्मिक नेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि एम्स के चिकित्सकों ने दिल्ली के उस होटल में दलाई लामा की जांच की, जहां वह ठहरे हुए हैं।

इससे पहले दिन में, दलाई लामा के निजी सचिव चिमी रिगजिन ने धर्मशाला में कहा था कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता चिकित्सकीय जांच के लिए दिल्ली गए हैं।

रिगजिन ने कहा कि दलाई लामा लगातार जुकाम से पीड़ित थे, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है और वह अगले दो-तीन दिनों में धर्मशाला वापस आ जाएंगे।

 










संबंधित समाचार