Cyclone Yaas: देखिये ये डरावने VIDEO, बंगाल और ओड़िशा में यास चक्रवात का जबरदस्त कहर, भीषण तूफानी बारिश

डीएन ब्यूरो

चक्रवाती तूफान यास के कारण ओडिशा और बंगाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। यास चक्रवात ने जबरदस्त तबाही मचाई है। कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान यास के कारण ओडिशा-बंगाल में जबरदस्त कहर देखने को मिला। यास के कारण चारों तरफ तेज हवाओं के साथ भारी और तूफानी बारिश ने कई चीजें तबाह कर दी। कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया। कई सड़कें और गाड़ियां पानी में डूब गई। चारों तरफ पानी का ही कहर नजर आ रहा है। बंगाल के हल्दिया में एक विशाल पुल भी यास चक्रवात की भेंट चढ़ गया। ओडिशा के भद्रक और बालासोर में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक यास चक्रवात नेने बालासोर के दक्षिण में उत्तर ओडिशा तट को पार कर लिया है। जैसे-जैसे यह आगे बढ रहा है, इसका कहर भी तेज होता जा रहा है। इस दौरान तूफान की गति 130-140 किमी प्रति घंटे से 155 किमी प्रति घंटा बतायी जा रही है। आगे पहुंचकर भी यस चक्रवात के कारण कई क्षेत्रों में तबाही मच सकती है।

चक्रवाती तूफान यास का अब तक भारी प्रकोप देखने को मिला है। इसके कारण ओडिशा और बंगाल के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। ओडिशा के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया तो वहीं बंगाल में हल्दिया पोर्ट में भी पानी का कहर दिखाई दे रहा है।  चक्रवाती तूफान यास से ओडिशा के भद्रक और बालासोर में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

इसी के साथ ओडिशा में लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो गई है। हालांकि अभी ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में यास तूफान के असर को लेकर अलर्ट जारी है।










संबंधित समाचार