Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने अश्लील वीडियो बनाकर व्यक्ति से ठगे लाखों रुपये

मध्य दिल्ली का रहने वाला 44 वर्षीय शख्स साइबर ठगों का नया शिकार बना है। ठगों ने पीड़ित को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत की और इसे रिकॉर्ड कर उसे धमकाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2023, 8:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली का रहने वाला 44 वर्षीय शख्स साइबर ठगों का नया शिकार बना है। ठगों ने पीड़ित को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत की और इसे रिकॉर्ड कर उसे धमकाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि साइबर ठगों ने पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दी और उससे करीब डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिये।

यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित एक मंदिर में कई साल से पुजारी है।

उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा, ‘‘मुझे एक निर्वस्त्र लड़की का वीडियो कॉल आया। उसने मुझे भी निर्वस्त्र होने के लिए उकसाया और मैंने वही किया। जल्द ही मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ और मैंने फोन काट दिया।”

पुलिस के मुताबिक, कॉल करने वाले ने पीड़ित का कथित अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो उन्हें व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा और उसे सार्वजनिक न करने के एवज में पैसे ऐंठ लिये।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के बाद हाल में मध्य दिल्ली के साइबर प्रकोष्ठ में एक मामला दर्ज किया गया।

जांच से जुड़े पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।

No related posts found.