Cyber Crime: देश में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, जानिये नोएडा में अपराधियों कैसे ठगे लाखों रुपए

नोएडा में साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में अपराधियों ने लोगों से लाखों रुपए ठग लिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2023, 5:10 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में अपराधियों ने लोगों से लाखों रुपए ठग लिए।

थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उससे संपर्क करके ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 5,63,060 रूपए ठग लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हैबतपुर गांव में रहने वाले अनिल कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उससे 5, 30,060 रूपए ठग लिए।

सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली विनीता सिंह ने भी बुधवार रात शिकायत दर्ज कराई कि कुछ साइबर ठगों ने अंशकालिक नौकरी देने नाम पर उनसे 9,55,987 रूपए ठग लिए।

उन्होंने बताया कि शशिकांत पराशर नाम के एक अन्य व्यक्ति ने साइबर अपराधियों द्वारा उससे 2,20,000 रूपए ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।

Published : 

No related posts found.