Cyber Cell Pornography Case: एक साल पुराने इस मामले में राज कुंद्रा को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, इस दिन होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है। उन्हें एक साल पुराने एक केस में अंतरिम राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबईः बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को मुंबई साइबर पुलिस की ओर से एक मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बड़ी राहत दी है। साइबर पुलिस की ओर से दर्ज मामले में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी से एक सप्ताह के लिए अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई साइबर पुलिस ने यह मामला पिछले साल दर्ज किया था। कोर्ट ने जमानत की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित कर ली है।
यह भी पढ़ें |
इस दिवाली पर शिल्पा-राज करेंगे धूम-धड़ाका.. दोनों ने बनाया 'कसीनो पार्टी' का प्लान!
बता दें कि राज कुंद्रा अभी पॉर्न वीडियो बनाने और उसे स्ट्रीम करने के मामले में जेल में हैं। साइबर सेल का मामला इससे अलग है। इस मामले की जांच पिछले साल से महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है। ये मामला 2020 का है। साइबर सेल ने ही FIR दर्ज किया था जिसके कुंद्रा आरोपी हैं. इस मामले में कुंद्रा का बयान भी दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Pornography Case: अश्लील वीडियो मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बातें
न्यायमूर्ति संदीप के शिंदे की एकल-न्यायाधीश पीठ राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जो 2020 में एक एफआईआर के बाद दायर की गई थी।