पिस्तौल से केक काटना और वीडियो अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा, जानिये दिल्ली पुलिस का एक्शन

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके से पुलिस ने 21-वर्षीय एक युवक को अवैध पिस्तौल से केक काटने और उसका वीडियो ऑनलाइन अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके से पुलिस ने 21-वर्षीय एक युवक को अवैध पिस्तौल से केक काटने और उसका वीडियो ऑनलाइन अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी अनिकेत उर्फ ​​अनीश के रूप में हुई है। युवक, मालवीय नगर थाने में पहले दर्ज एक मामले में भी संलिप्त पाया गया था।

पुलिस ने बताया कि मामले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहा है, जिसमें युवक को मोमबत्तियां फूंकते और पिस्तौल से केक काटते दिखाया गया है।

पुलिस ने ट्वीट किया, 'वायरल वीडियो में पिस्तौल से केक काटने की घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे नेब सराय इलाके से प्वाइंट 315 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि संगम विहार इलाके में एक अपराधी को हथियार के साथ घूमते देखा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी को नेब सराय के संगम विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया, आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के बीच प्रभाव बढ़ाने और अपराधियों के बीच अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया था।

Published : 
  • 1 April 2023, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.