तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु की एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि कुछ लोग घायल बताये जाते हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


चेन्नई: तमिलनाडु  स्थित एक पटाखे की एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हो गये। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जाता है कि इस जबरदस्त धमाके से पूरी बिल्डिंग गिर गयी।

विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला गया। हादसे में घायलों की संख्या 4 बतायी जा रही है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक मृतकों और घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Firecracker Factory: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग, महिला समेत 11 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

यह हादसा तमिलनाडु के कुड्डालोर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। यह स्थान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में है।

पुलिस का कहना है वह विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। घायलों को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।  
 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत










संबंधित समाचार