CSK vs KKR Final: सीएसके-केकेआर के बीच फाइनल मुकाबला आज, बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

आईपीएल 2021 में आज सीएसके-केकेआर के बीच फाइनल मुकाबला होने वाला है। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई 15 अक्टूबर को 9वीं बार आईपीएल का फाइनल खेलने जा रही है। ऐसे में सीएसके की नजर चौथे आईपीएल खिताब पर होगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीएसके-केकेआर के बीच फाइनल मुकाबला आज (फाइल फोटो)
सीएसके-केकेआर के बीच फाइनल मुकाबला आज (फाइल फोटो)


दुबईः इयान मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल में तीसरी बार और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से आज होने वाले फाइनल में भिड़ेंगे।

चेन्नई का यह नौंवां फाइनल है जबकि कोलकाता की टीम तीसरी बार फाइनल खेलेगी। दोनों टीमों ने लीग चरण में टॉप पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में दिल्ली को चार विकेट से हराया था जबकि कोलकाता ने दिल्ली को रोमांचक संघर्ष में तीन विकेट से पराजित किया। चेन्नई और कोलकाता का अब आज होने वाले फाइनल में आमना सामना होगा।

दो बार के विजेता कोलकाता का यह तीसरा फाइनल है और उसने अपने पिछले दोनों फ़ाइनल जीते हैं जबकि चेन्नई का यह नौंवां फाइनल होगा और वह तीन बार विजेता रह चुका है। कोलकाता के कप्तान मोर्गन और चेन्नई के कप्तान धोनी मैदान पर काफी कूल नजर आते हैं लेकिन प्रदर्शन के समय दोनों कप्तानों के बीच काफी फासला है। 

धोनी ने दिल्ली के खिलाफ पहले क्वालीफायर में सिर्फ छह गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को असंभव लगने वाली जीत दिलाई थी जबकि मोर्गन दूसरे क्वालीफायर में लक्ष्य का पीछा करते हुए शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन राहुल त्रिपाठी ने रविचंद्रन अश्विन के पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सीधे छक्का जड़कर कोलकाता को फाइनल में पहुंचाया था।










संबंधित समाचार