Manipur Violence Update: कोबरा कमांडो के मारे जाने के बाद CRPF ने बदली मणिपुर में रणनीति
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शुक्रवार को मणिपुर राज्य के अपने कर्मियों तथा छुट्टी पर अपने गृह राज्य गए कर्मियों को निर्देश दिया कि वे ‘तत्काल’ परिवार सहित नजदीकी सुरक्षा अड्डे पर रिपोर्ट करें। बल ने यह कदम मणिपुर हिंसा के दौरान अपने एक कोबरा कमांडो के मारे जाने के बाद उठाया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नयी दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शुक्रवार को मणिपुर राज्य के अपने कर्मियों तथा छुट्टी पर अपने गृह राज्य गए कर्मियों को निर्देश दिया कि वे ‘तत्काल’ परिवार सहित नजदीकी सुरक्षा अड्डे पर रिपोर्ट करें। बल ने यह कदम मणिपुर हिंसा के दौरान अपने एक कोबरा कमांडो के मारे जाने के बाद उठाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का कोबरा कमांडो छुट्टी पर था और मणिपुर के चुराचांदपुर में उनके गांव में सशस्त्र हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर को उनकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
Firing in Manipur: CRPF जवान ने क्यों बरसाई अपने ही कैंप पर गोलियां, तीन की मौत, जानिए वजह
करीब 3.35 लाख कर्मियों वाले बल के दिल्ली स्थित मुख्यालय ने अपने सभी फील्ड कमांडरों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए मणिपुर के कर्मियों से संपर्क करें और तत्काल यह संदेश उन्हें पहुंचाए।
निर्देशों के मुताबिक मणिपुर के सभी कर्मियों और छुट्टी पर गए वहां के कर्मियों को कहा गया है कि अगर ‘ वे असुरक्षित महसूस’ करते हैं तो ‘तत्काल’ नजदीकी सुरक्षाबल के अड्डे पर रिपोर्ट करें।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: मणिपुर मे मंत्री के आवास के पास हथगोले से हमला, सीआरपीएफ जवान सहित दो लोग घायल