फरेंदा में गेहूं के बीज के लिए उमड़ रही भारी भीड़, किसान भी परेशान, जानिये वजह

फरेंदा ब्लॉक पर कृषि विभाग में गेहूं की बीज लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

Updated : 5 November 2024, 7:42 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा ब्लॉक पर कृषि विभाग में गेहूं की बीज लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। किसानों ने बीज वितरण धीमी गति होने को लेकर कई दिनों से लोग चक्कर काट रहे हैं। फरेंदा ब्लॉक पर बीज लेने के लिए भारी संख्या में किसान आ रहे हैं। घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है जिससे किसानों को परेशानी हो रही है।

बोले किसान 

अजीत चौधरी, शिवम सिंह, अमन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, छोटू चौधरी आदि  किसानों ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि गेंहू के बीज गोदाम पर आए हैं। कई दिनों से गोदाम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सूची चस्पा नहीं की जाती है कि कब मिलेगा।

इससे हमारी शारीरिक और आर्थिक दोनों की क्षति होती है। इधर दो तीन दिन से बीज का वितरण हो रहा है। गेंहू के बीज बंटना प्रारंभ हुआ तो किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। घंटों लाइन में खड़ा होना हमारी विवशता बन गई है।

किसानों ने बताया कि गोदाम प्रभारियों को चाहिए कि बीज वितरण की कोई तिथि निर्धारित कर दें ताकि किसानों को दोहरी मार का सामना न करना पड़े।  

बता दें कि एक एकड़ में 40 किलो प्रति किसान को बीज का वितरण किया जाएगा। 400 बोरा बीज का ही स्टाक उपलब्ध है। 150 किसान प्रतिदिन गोदाम पर बीज पाने के लिए पहुंच रहे हैं।

Published : 
  • 5 November 2024, 7:42 PM IST

Advertisement
Advertisement