महराजगंज: घटिया निर्माण की हदें पार, धानी में तीन दिन पहले बनी सड़क हाथों से ही उखड़ने लगी, देखिये ग्राउंड जीरो से ये LIVE रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

यूपी में महराजगंज जनपद के धानी क्षेत्र में घटिया निर्माण का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे लोग हैरान है। यहां तीन दिन पहले बनी एक सड़क पुरानी स्थिति में आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किनारों से हाथों से ही उखड़ने लगी सड़क
किनारों से हाथों से ही उखड़ने लगी सड़क


धानी (महराजगंज): जनपद के धानी क्षेत्र के सिकंदराजितपुर गांव के लोग कुछ दिनों पहले खासे उत्साहित थे, क्योंकि उनके क्षेत्र में एक सड़क का उन्नयन होने जा रहा था। लोगों को उम्मीद थी कि इस सड़क के निर्माण से उनका आवागमन सुगम व सरल हो जायेगा और साथ ही सड़क हादसों के जोखिम से भी मुक्ति मिल जायेगी। सड़क बन गई और निर्माण कार्य पूरे हुए तीन दिन भी बीत गये लेकिन लोगों की तकलीफें जस की तस बनी हुई है।  

दरअसल, घटिया निर्माण के कारण 3 दिन में ही यह सड़क पुरानी वाली स्थित में पहुंच गई है। सड़क किनारों के साथ जगह-जगह उखड़ रही है और हाल यह है कि कोई भी हाथों से इसके किनारों को उखाड़ सकता है। ऐसे में किसी वाहन के गुजरने पर सड़क का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है। 

फरेंदा उस्का मैन रोड से सिकंदराजीतपुर गांव को जोड़ने वाली यह सड़क करीब 1 किलोमीटर लंबी है। घटिया निर्माण के कारण इस पर वाहन चलना भी मुश्किल है। जगह-जगह सड़क धंस गई है। सड़क के किनारे निर्माण सामग्री सही ना होने के टूटता जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब मौके पर जाकर इस सड़क का हाल जाना तो लोगों की परेशानी देखते ही बनती थी। एक राहगीर ने बताया की सड़क बन गई अच्छा है, लेकिन सड़क सही तरीके से नहीं बनी, यह बेहद दुखद है।










संबंधित समाचार