

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने तरन तारन जिले के रजोक गांव के बाहर स्थित एक खेत में ड्रोन से गिराया गया हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने तरन तारन जिले के रजोक गांव के बाहर स्थित एक खेत में ड्रोन से गिराया गया हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पैकेट पर नायलॉन के हुक के साथ पीले रंग का टेप चिपकाया गया है और इसका वजन 360 ग्राम है।
अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अभियान के दौरान इसे बरामद किया गया।
No related posts found.