यूपी पुलिस के साथ मथुरा में मुठभेड़ के बाद 1.25 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने राल रोड पेलखू मोड़ के पास एक मुठभेड़ के बाद सवा लाख रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 May 2023, 3:47 PM IST
google-preferred

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने राल रोड पेलखू मोड़ के पास एक मुठभेड़ के बाद सवा लाख रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, “जैत थाना क्षेत्र के परखम निवासी कुख्यात अपराधी रोहतास गुर्जर को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

पांडेय के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद तड़के चार बजे के आसपास गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गुर्जर वर्ष 2021 में बरसाना क्षेत्र में पुलिस दल पर गोलीबारी के आरोप में वांछित था, जिसमें एक एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

पांडेय के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस ने लूट, हत्या, जबरन वसूली, गैंगस्टर एक्ट, चोरी आदि के दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित गुर्जर पर 2022 में एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राजस्थान पुलिस ने गुर्जर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पांडेय ने बताया कि गुर्जर के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक अवैध पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं।

Published : 
  • 21 May 2023, 3:47 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement