दिल्ली में बढ़ा अपराधों का बोलबाला, शख्स की हत्या, इस तरह लावारिस मिला शव

बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में रविवार सुबह एक पुरुष का शव मिला, जिस पर चोट के निशान हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2023, 3:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में रविवार सुबह एक पुरुष का शव मिला, जिस पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला था।

पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेसिंक विशेषज्ञों के दल ने घटनास्थल का मुआयना किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार के निजी समान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई और हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है।

No related posts found.