Crime Video: सहारनपुर के दरोगा का बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

सहारनपुर जिले में कुतुबशेर थाने के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 76 वर्षीय एक बुजुर्ग को थप्पड़ और धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 July 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: सहारनपुर जिले में कुतुबशेर थाने के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 76 वर्षीय एक बुजुर्ग को थप्पड़ और धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं और कहा है कि जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जायेगी।

मांगलिक ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर रहा है कि कुतुबशेर थाने के दरोगा जितेन्द्र शर्मा तीन सिपाहियों के साथ बुजुर्ग दुकानदार शमशाद अली की दुकान पर पहुचते हैं और वह बुजुर्ग से अभद्रता कर रहे हैं ।

मांगलिक ने बताया कि बुजुर्ग ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह 1975 से अपनी दुकान पर काबिज हैं जिसका किराया वह नगर निगम और एक अन्य महिला को दे रहे हैं।

बुजुर्ग शमशाद का आरोप है कि महिला ने उसकी दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया है, जिसमे उक्त दरोगा की भी भूमिका है।

मांगलिक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद दोषी पाये जाने वाले के विरूध्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 20 July 2023, 7:06 PM IST