दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध, एक शख्स की चाकू मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

दक्षिणपूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में दो व्यक्तियों ने 33 वर्ष के एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जैतपुर में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
जैतपुर में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या


नयी दिल्ली: दक्षिणपूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में दो व्यक्तियों ने 33 वर्ष के एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी भाई हैं और घटना रविवार को हुई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित व्यक्ति ने पूर्व में आरोपी भाइयों में से एक को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद दोनों ने उसे कथित रूप से चाकू मार दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति को पेट में चाकू मारे जाने और उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाए जाने की सूचना दी गई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बाद में अस्पताल गई, जहां पीड़ित श्याम गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि श्याम जैतपुर का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी गोपाल गुप्ता का बयान दर्ज किया और प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि वह मृतक का भाई है।

उपायुक्त ने बताया कि श्याम गुप्ता ने अपने दोस्त श्याम बघेल के साथ मिलकर शुक्र बाजार रोड पर एक परिवहन कार्यालय खोला था, जिसका नाम 'बघेल टूर एंड ट्रेवल्स' था।

देव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के मुताबिक, रविवार रात 11:45 पर जब गोपाल गुप्ता अपने घर के बाहर खड़ा था तब उसने एक आवाज सुनी। देव ने बताया कि गोपाल तुरंत 'बघेल टूर एंड ट्रेवल्स' की तरफ भागा और उसने देखा कि दो व्यक्ति- राजेंद्र और गुलशन, श्याम गुप्ता से बहस कर रहे हैं।

देव ने बताया कि राजेंद्र ने श्याम गुप्ता से कहा कि वह (राजेंद्र) उसे (श्याम) सबक सिखाएगा क्योंकि उसने पहले उसे थप्पड़ मारा था।

पुलिस ने बताया कि उसके बाद राजेंद्र ने श्याम को पीछे से पकड़ लिया और गुलशन ने चाकू निकालकर उसे (श्याम) मार दिया। पुलिस के मुताबिक, चाकू लगने के बाद श्याम गुप्ता जमीन पर गिर गाया और आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार