Crime News: रेस्तरां में काम करने वाले दो भाइयों ने मालिक को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

जयपुर के कालवाड थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक रेस्तरां में काम करने वाले दो भाइयों ने कथित तौर मालिक की हत्या कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 July 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

जयपुर: जयपुर के कालवाड थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक रेस्तरां में काम करने वाले दो भाइयों ने कथित तौर मालिक की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि खाना बनाने की बात को लेकर रेस्तरां में काम करने वाले दो भाइयों की मालिक के साथ कहासुनी हो गई। उसने बताया कि उग्र भाइयों ने रेस्तरां मालिक के साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये।

थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घायल रेस्तरां मालिक हमीर सिंह (45) को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी रविवार सुबह मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में रेस्तरां में काम करने वाले दो भाइयों सुनील और बबलू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाने के साथ ही हत्या कर भागे दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 23 July 2023, 5:24 PM IST

Advertisement
Advertisement