

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के करेढ़ी कस्बे में दो पक्षों में संघर्ष और आगजनी की घटनाओं के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के करेढ़ी कस्बे में दो पक्षों में संघर्ष और आगजनी की घटनाओं के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संघर्ष में कम से कम दो लोगों के घायल होने की सूचनाएं हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान मारपीट, आगजनी की घटनाएं भी हुयीं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी हमले के प्रयास हुआ और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी। (यूनिवार्ता)