Crime News: नवविवाहित युवक की हत्या, लड़की से प्यार के खिलाफ थे परिजन, जानिये पूरी वारदात

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक नवविवाहित युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 3:58 PM IST
google-preferred

केंद्रपाड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक नवविवाहित युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुधांशु बिस्वाल (28) की रूप में हुई है जो राजकनिका पुलिस थाना क्षेत्र के कलिकापुर गांव का निवासी था। युवक का शव सोमवार को दोपहर में तेरनतापाड़ा छाक के जयनगर-सिंहपुर मार्ग पर मिला।

पुलिस के अनुसार, बिस्वाल पलाई गांव की एक लड़की से प्यार करता था जिसके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। ''लड़की अपने अभिभावकों की आपत्ति के बावजूद भाग गई और दोनों ने 25 जून को विवाह कर लिया।''

राजकनिका पुलिस थाने के निरीक्षक बिल्वमंगल सेठी ने कहा, ''हमें संदेह है कि जब व्यक्ति दोपहिया वाहन से जा रहा था तब अज्ञात लोगों ने उसे रोका और उस पर हमला किया। स्थानीय लोगों को वह खून से लथपथ पड़ा मिला और वे उसे अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।''

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

सेठी ने कहा, ''पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटा रहे हैं।''

Published : 
  • 11 July 2023, 3:58 PM IST

Related News

No related posts found.