Crime News: पुलिसकर्मी बताकर युवती से रेप, अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन लीक करने की धमकी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के रायचूर से एक व्यक्ति को 19 वर्षीय महिला से कई बार बलात्कार करने और उसकी अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन लीक करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार


मंगलुरु: कर्नाटक के रायचूर से एक व्यक्ति को 19 वर्षीय महिला से कई बार बलात्कार करने और उसकी अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन लीक करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यहां एक महिला थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराध करने के आरोप में 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पीड़िता इंजीनियरिंग की छात्रा है। उसने आठ अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में महिला ने कहा कि व्यक्ति से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई, जिसने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया था। उसने उससे उसके परिवार के सदस्यों को नौकरी दिलाने का वादा किया और उनके निजी पहचान संबंधी दस्तावेज ले लिए।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे मई में एक स्थानीय मंदिर और यहां के लोकप्रिय तन्निर्भवी समुद्र तट पर ले गया और अपने साथ उसकी कुछ अंतरंग तस्वीरें लीं। बाद में उसने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी और उसे अपने साथ बेंगलुरु के एक लॉज में जाने के लिए मजबूर किया, जहां उसने उससे बलात्कार किया।

महिला ने बताया कि आरोपी उसे यहां पास के किन्नीगोली में एक लॉज में भी ले गया जहां उसने उसका यौन उत्पीड़न किया।

उसने शिकायत में कहा कि बाद में उसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी और तस्वीरें हटाने के एवज में 1.5 लाख रुपये की मांग की।

पुलिस ने कहा कि यमानूर एक नुक्कड़ थिएटर कलाकार है और उसने महिला को धोखा देने के लिए अपनी पुलिस वेशभूषा का इस्तेमाल किया। आरोपी पर यौन उत्पीड़न और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (ए) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

आरोपी को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।










संबंधित समाचार