Crime News: फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

एक प्रमुख कंपनी के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट का उपयोग कर भारी छूट पर पेन, बेल्ट और बैग की पेशकश की आड़ में लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 March 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एक प्रमुख कंपनी के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट का उपयोग कर भारी छूट पर पेन, बेल्ट और बैग की पेशकश की आड़ में लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी हरदीप हरनाल (35), उत्तर प्रदेश के हिमांशु वर्मा (27), हरियाणा के शराफत अली (29) और दिल्ली के सागर बग्गा (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मुताबिक, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कई प्रमुख कंपनी से संबंधित ट्रेडमार्क और कॉपीराइट उल्लंघन के कई मामलों को दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन’ (आईएफएसओ) इकाई को भेजा। इन मामलों में जालसाजों ने पेन, बेल्ट और बैग सहित वस्तुओं पर भारी छूट की पेशकश कर ग्राहकों को ठगने के लिए कंपनी की कई फर्जी वेबसाइट बनाई थीं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जांच के दौरान, पुलिस ने कई फर्जी वेबसाइट की तकनीकी जानकारी इकट्ठा की और उनकी जांच की। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी कई फर्जी वेबसाइट का उपयोग कर रहे थे जो शिकायतकर्ता कंपनी के समान थीं। साथ ही, शिकायतकर्ता कंपनी के उत्पादों को प्रदान करने के नाम पर मोटी राशि प्राप्त कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि अपराध में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया एक लैपटॉप और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

Published : 
  • 15 March 2023, 6:59 PM IST

Advertisement
Advertisement