

झुंझुनू जिले में एक जौहरी पर उस समय गोली चला दी गई जबकि वह अपनी दुकान में बैठा था। उसे उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: झुंझुनू जिले में एक जौहरी पर उस समय गोली चला दी गई जबकि वह अपनी दुकान में बैठा था। उसे उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना झुंझुनू जिले के सहड़ गांव की रविवार की है। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने जौहरी राहुल सोनी को फोन कर कथित तौर पर फिरौती मांगी। इनकार करने पर दो बाइक सवार युवक दुकान पर पहुंचे और उस पर गोली चला दी।
पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह के अनुसार, ‘‘पीड़ित के जबड़े में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।