शक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का संगम: श्री खेमी शक्ति दादी जी महोत्सव झुंझुनू में, जानें इस महा उत्सव के बारे में
राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित ऐतिहासिक श्री खेमी शक्ति दादी मंदिर में इस वर्ष का वार्षिक तीन दिवसीय महा उत्सव श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक भावना के साथ मनाया जाएगा। ये आयोजन 21 से 23 अगस्त तक चलेगा इस आयोजन में देशभर से हजारों भक्त भाग लेंगे भाग और भक्ति रस में डूबकर देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।