Crime News: दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, गोली लगने से दो लोगों की मौत, छह घायल

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 June 2023, 3:00 PM IST
google-preferred

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उदयपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर कुचवाड़ा में मंगलवार शाम को यह खूनी संघर्ष हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमृत सिंह ने बताया कि राममूर्ति रघुवंशी ने सरकारी जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर लिया था। सरपंच (ग्राम प्रधान) के पति जितेंद्र रघुवंशी ने इस जमीन को मापने के लिए राजस्व अधिकारियों को बुलाया।

उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में राममूर्ति और विवेक अपने समर्थकों सहित आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान गोली चलाई गई और विवेक तथा उसके चचेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इस मारपीट में पटवारी अजय धाकड़ (राजस्व अधिकारी) और पंचायत कार्यालय का कर्मचारी रमाकांत रघुवंशी सहित छह लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद कर दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 14 June 2023, 3:00 PM IST

Related News

No related posts found.