Crime in UP: बाराबंकी में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, जानिये विवाद की असली वजह

बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की घरेलू विवाद के चलते फावड़े के डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2023, 3:13 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की घरेलू विवाद के चलते फावड़े के डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा ग्राम निवासी भोला का विवाह आठ साल पहले लच्छन पुरवा ग्राम निवासी नीतू (28) से हुआ था।

पुलिस के अनुसार, दोनों में पिछले कई दिनों से घरेलू कलह चल रही थी और शनिवार की रात करीब दस बजे भोला ने नीतू की पिटाई की थी, लेकिन शोरगुल सुनने के बावजूद गांव के अन्य लोग इसे पति-पत्नी का आपसी विवाद समझकर बीच-बचाव के लिए नहीं गए।

उसने बताया कि इसके बाद रविवार सुबह पड़ोसियों ने नीतू को नहीं देखा और जब दोपहर तक वह बाहर नहीं दिखी तो गांव के लोगों ने उसके मायके के लोगों को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम नीतू की मां और उसके मायके के अन्य लोग उसकी ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने उसे मृत पाया।

उसने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नीतू के शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस ने नीतू की मां रामलली की तहरीर पर भोला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

हैदरगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) लालचंद सरोज ने बताया कि भोला ने फावड़े के डंडे से अपनी पत्नी को पीटा और हत्या के बाद वह घर में ही सो गया।

उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है, लेकिन मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नीतू और भोला का छह साल का एक बेटा भी है।

एएसपी (सहायक पुलिस अधीक्षक) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घरेलू कलह के चलते हत्या हुई। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published : 

No related posts found.