Crime in UP: जाली नोट से लोगों को लगाते थे चूना, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, जानें पूरा मामला

जाली नोटों का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जाली नोटों का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, ''28 जुलाई (शुक्रवार) को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है तो लोगों को तीन गुना ज्यादा रकम लौटाने के नाम पर, असली नोट लेकर जाली नोट थमा रहा है और उन्हें ठग रहा है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘गिरोह के सदस्य लोगों को नोटों की गड्डी दिखाकर उसे असली बताते हैं और लोगों को तीन गुना रकम वापस करने के नाम पर उनसे ठगी करते हैं।’’

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम (गाजियाबाद निवासी), शब्रेआलम (दरभंगा, बिहार निवासी), मोहम्मद अंसार (मधेपुरा, बिहार निवासी) और जितेंद्र (मेरठ निवासी) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने यह भी बताया कि वसीम के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं। वहीं शब्रेआलम और मोहम्मद अंसार के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में एक-एक मुकदमा दर्ज है। जितेंद्र के खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में एक-एक मामला दर्ज है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 500 रुपये के 400 जाली नोट बरामद हुए हैं। इनके पास से चार फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

Published : 
  • 30 July 2023, 3:21 PM IST

Advertisement
Advertisement