Crime in UP: यूपी फर्जी आधार कार्ड और जाली दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानिये कैसे होगा था फर्जीवाड़ा

डीएन ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से फर्जी आधार कार्ड एव अन्य दस्तावेज बनाने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से फर्जी आधार कार्ड एव अन्य दस्तावेज बनाने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बीती रात को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक फ्लाईओवर के पास से पवन (34) और पुष्पेंद्र (24) को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 15 फर्जी आधार कार्ड, तीन लैपटॉप , तीन प्रिंटर तथा अन्य सामान जब्त किये हैं।

उन्होंने बताया कि ये लोग धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्यों को फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाकर उपलब्ध करवाते हैं और बुलंदशहर में जन सुविधा केंद्र चलाते हैं। उनके अनुसार दोनों बुलंदशहर के ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  इन दोनों का संबंध सीमा पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर के प्रकरण से होने के आरोपों के बारे में जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अबतक इन दोनों मामलों के बीच ऐसा कोई संबंध सामने नहीं आया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा स्थानीय अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Greater Noida: पुलिस ने अवैध हथियार और मादक पदार्थ जब्त किए, दो लोग गिरफ्तार










संबंधित समाचार