Crime in UP: यूपी ATS ने संत कबीर नगर से ISI एजेंट को दबोचा

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एटीएस ने एक ISI हैंडलर्स को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2024, 2:12 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है।  एटीएस ने जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से एक ISI हैंडलर्स को गिरफ्तार किया है। ये एजेंट आईएसआई के हैंडलर्स को भारतीय सेना की गुप्त और खास जानकारियां पहुंचाता था। एटीएस बीते काफी समय से इस एजेंट की तलाश में थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने ISI हैंडलर्स की पहचान जियाउल हक के रूप में की है।

जानकारी के अनुसार ISI हैंडलर्स भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी ISI को भेजकर से पैसा ले रहा था। जियाउल पाकिस्तान  हैंडलर के सीधा संपर्क में था। वह अपना व्हाट्सएप अकाउंट नेपाल के नंबर से चलाता था।

नेपाल के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट चला कर कई बैंक खाते में ISI से पैसे मंगाए जाते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को  न्यायालय में पेश करने के बाद एटीएस आरोपी को रिमांड पर लेगी।
 

Published :