Crime in UP: बांदा में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत

यूपी के बांदा में सोमवार को दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 October 2024, 4:27 PM IST
google-preferred

बांदा: जिले में रविवार कमासिन कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। तिलौसा गांव में  चाचा ने अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कमासिन कोतवाली क्षेत्र के तिलौसा गांव की है। 

जानकारी के अनुसार जितेंद्र गुप्ता नाम का युवक अपनी परचून की दुकान में बैठा हुआ था। तभी उसका चाचा देवीचरण उसकी दुकान पहुंचा और उनकी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया की देवीचरण ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से जितेंद्र को गोली मार दी। जिससे जितेंद्र घायल हो गया।

घायल जितेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अपने भतीजे की हत्या करने के बाद आरोपी देवीचरण मौके से फरार हो गया। 

घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि देवीचरण गुप्ता नाम के व्यक्ति का अपने भतीजे जितेंद्र गुप्ता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस पर देवीचरण में जितेंद्र को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया था और फिर उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और पुलिस आरोपी की  गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 7 October 2024, 4:27 PM IST

Related News

No related posts found.