

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले भतीजे की मामूली बात पर कथित रूप से पीट- पीटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले भतीजे की मामूली बात पर कथित रूप से पीट- पीटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले अमित की उसके चाचा अनूप ने मंगलवार की रात को मारपीट की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी चाचा अनूप को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।
No related posts found.