Crime in UP: सीतापुर में सनसनीखेज वारदात, सिरफिरे ने मां-पत्नी और बच्चों समेत 5 को उतारा मौत के घाट

यूपी के सीतापुर में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 May 2024, 11:01 AM IST
google-preferred

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से शनिवार को एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है। एक सिरफिरे ने अपने परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक सनकी युवक ने अपनी मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने पहले अपनी मां को गोली मारी और फिर हथौड़ा मारकर पत्नी की जान ले ली। घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की बताई जा रही है।

मां और पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने अपने तीन बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदि था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि  रामपुर मथुरा थाना इलाके में आज सुबह तड़के एक नशेड़ी युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या मारकर स्वयं भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक द्वारा उठाये गये दुस्साहसिक कदम में युवक की पत्नी और तीन बच्चों सहित मां शामिल है।

इस वारदात में परिवार में छह लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कार्रवाई में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पहलापुर गांव निवासी अनुराग ठाकुर ने अपनी पत्नी प्रियंका (40) वर्ष, बेटी अश्विनी (12) वर्ष मां सावित्री (65) वर्ष सहित अन्य दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद अनुराग ने स्वयं को भी गोली मारकर मौत के गले लगा लिया।

Published : 
  • 11 May 2024, 11:01 AM IST

Related News

No related posts found.