Crime in UP: खून के रिश्तों ने कर डाला अपने ही खून का कत्ल, सास-बहू की लड़ाई में गई डेढ़ साल के मासूम की जान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनागर से एक सास-बहू की लड़ाई का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जनाने के बाद आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बच्चे की मौत पर परिवार में मचा कोहराम
बच्चे की मौत पर परिवार में मचा कोहराम


सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से सास-बहू की लड़ाई का एक खौफनाक मामला सामने आया है। इस लड़ाई में एक डेढ़ साल के बच्चें की जान चली गई है। इस मासूम का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसके अपने पिता और दादी ही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चें के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मामला सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा टोला नहरी का है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। बच्चे की डेड-बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और FIR लिखी जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएंगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घरेलू और जायदाद के मामले को लेकर सास-बहू में लड़ाई हो गई, ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि आवेस में आकर पिता और दादी ने मिलकर कथित रूप से डेढ़ साल के बच्चे की पटक-पटक कर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सास और बहू की आपस में पटती नहीं थी। हमेशा दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। 

बच्चे की नानी ने इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए कहा कि यह मामला सास और बहु के विवाद से शुरू हुआ था। बच्चे की नानी ने आगे बताया कि सुबह चार बजे जब बच्चे की मां घर पर नहीं थी, तभी  बच्चे की हत्या की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।










संबंधित समाचार