Crime in UP: बुलंदशहर में खून के रिश्ते का कत्ल, बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट

यूपी के बुलंदशहर में मंगलवार रात को दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2024, 12:16 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जनपद में मंगलवार रात को खौफनाक वारदात सामने आई है। जनपद के खुर्जा क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना खुर्जा नगर के मौजपुर गांव की है।

जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के बीच किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ । इस दौरान राजेंद्र ने नरेश के पेट के निचले हिस्से में चाकू से हमला कर दिया। इसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं शोर सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। वारदात को अंजाम  राजेंद्र मौके से फरार हो गया। परिजन घायल नरेश को जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर खुर्जा कोतवाली प्रभारी टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published :