Crime in UP:पीलीभीत में मां की पिटाई से आहत युवक ने बड़े भाई की हत्या की

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके में एक युवक ने अपनी विकलांग मां की पिटाई करते देख बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 15 July 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके में एक युवक ने अपनी विकलांग मां की पिटाई करते देख बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर मोहल्ले में रहने वाला रजी अहमद (26) शराब का आदी था और अक्सर शराब के नशे में धुत होकर अपनी विकलांग मां के साथ मारपीट करता था।

रजी ने शुक्रवार देर शाम अपनी मां से पैसों की मांग की, जब उन्‍होंने मना कर दिया तो उसने मां को पीटना शुरू कर दिया, इसी दौरान रजी का छोटा भाई फसी अहमद घर में आया और मां की पिटाई देखकर आहत हो गया।

उन्होंने बताया कि उसने आवेश में आकर अपने बड़े भाई रजी अहमद पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी ।

घटना के बाद आरोपी फसी अहमद परिजन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों से पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

कुछ ही देर बाद आरोपी ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Published : 

No related posts found.