Crime in UP: बागपत में गर्म रोटी न देने पर पति ने पत्नी के पेट में घोंपा पेचकस, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बागपत से पति-पत्नी के अटूट रिश्ते पर कलंक लगाने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पति ने गर्म रोटी ना देने पर अपनी पत्नी के पेट में पेचकस घोंप दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 October 2022, 4:51 PM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत से पति-पत्नी के अटूट रिश्ते पर कलंक लगाने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पति ने गर्म रोटी ना देने पर अपनी पत्नी के पेट में पेचकस घोंप दिया है। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ये दुर्लभ घटना बागपत के अलावलपुर गांव की है। 

मौके से फरार हो गया पति 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह युवक अपने खेत से काम करके घर वापस आया, यहां उसने पत्नी से खाना देने के लिए कहा। जब उसकी पत्नी खाना दिया तो रोटी गर्म नहीं देने पर युवक गुस्से से आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ गाली-गलौच, मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसने मेज पर रखे पेचकस उठाकर अपनी पत्नी के पेट में घोंप दिया। जिसके बाद घर में शोर होने लगा तो मोहल्ले के लोग उसके घर पर पहुंचे, इतने में  आरोपी वहां फरार हो गया।

CHC में किया जा रहा इलाज 
पड़ोस के लोगों ने महिला की हालत को देखते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी और महिला को आनन-फानन में सीएचसी में ले गए। पुलिस ने बताया कि गर्म रोटी को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई, इसी बीच आरोपी पति ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Published : 
  • 26 October 2022, 4:51 PM IST