Crime in UP: डॉग लवर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
दिल्ली के सटे नोएडा से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है। यहां एक दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल को सड़क के कुत्तें को जान से मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: राजधानी दिल्ली के बेहद करीब नोएडा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नोएडा के सेक्टर 39 थाना की पुलिस ने एक डॉग लवर की शिकायत पर एक दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक स्ट्रीट डॉग यानी सड़क के कुत्ते को जान से मारा है।
बता दें कि आरोपी कॉन्स्टेबल और डॉग लवर के बीच की तीखी बहस और मरे हुए कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी ये बोलता दिखाई दे रहा है कि उनसे बेसबॉल के बल्ले से कुत्ते को मारा, लेकिन उसका इरादा कुत्ते को जान से मारने का नही था। उसने ऐसा इस लिए किया क्योंकि वो कुत्ता उसके बच्चे को काटने के आया था। ये वीडियो नोएडा के थाना 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 की है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 1300 लोग गिरफ्तार,कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा
डॉग लवर का नाम शिखा रायपुर है, जो सेक्टर 44 में अपने पति मनीष रायपुर के साथ रहती है। कुत्ते की मौत के बाद शिखा रायपुर ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये पूरी घटना 6 मार्च रविवार की है। आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम विनोद कुमार है, वो छलेरा सेक्टर 44 निवासी है। विनोद कुमार एक्स पीएम सेल विनय मार्ग सिक्योरिटी लाइन दिल्ली में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। वीडियो और सोसायटी के लोगों से मिली शिकायत के आधार पर उस शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।