Crime in UP: बलिया के पंचायत में पहुंचे भाजपा नेता पर धारदार हथिया से जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पंचायत में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय पदाधिकारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 July 2023, 12:38 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पंचायत में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय पदाधिकारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के मुताबिक, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में भाजपा के मनियर मंडल के महामंत्री अजित सिंह रविवार दोपहर भूमि विवाद से जुड़ी एक पंचायत में पहुंचे थे, तभी उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया।

अधिकारी ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि सिंह की तहरीर पर बांसडीह कोतवाली में अखिलेश बिंद और रमेश बिंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्‍वेच्‍छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) व 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आनंद के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हमले में इस्तेमाल हथियार के साथ सोमवार को सुल्तानपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस से कहा कि सिंह पंचायत में उनके विरोधी खेमे के पक्ष में बात कर रहे थे, जिससे नाराज होकर दोनों ने उन पर हमला कर दिया।

Published : 
  • 31 July 2023, 12:38 PM IST

Related News

No related posts found.