Crime in UP: बालिया में आंख के ऑपरेशन के लिए मरीज से ली रिश्वत, वीडियो वायरल, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में बलिया के जिला अस्पताल में आँख के ऑपरेशन के लिए एक मरीज से रिश्वत लेने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने के बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 March 2023, 7:30 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया के जिला अस्पताल में आँख के ऑपरेशन के लिए एक मरीज से रिश्वत लेने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने के बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया है।

जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर वी.के. सिंह ने रविवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि एक मरीज के आँख के ऑपरेशन के लिए अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा उससे रिश्वत लेने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ होने के बाद यह विषय संज्ञान में आया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित चिकित्सक और कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

वीडियो में अस्पताल के एक कर्मचारी को एक मरीज से 500 रुपये के दो नोट लेते हुए देखा जा सकता है।

Published : 
  • 5 March 2023, 7:30 PM IST

Advertisement
Advertisement