Crime in up: सुलतानपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई को पैर में लगी गोली

सुलतानपुर के कोतवाली देहात इलाके में रविवार देर शाम बदमाशों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद अधिवक्ता के भाई को भी पैर में गोली लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2023, 7:35 AM IST
google-preferred

सुलतानपुर: सुलतानपुर के कोतवाली देहात इलाके में रविवार देर शाम बदमाशों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद अधिवक्ता के भाई को भी पैर में गोली लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा घायल का हाल जानने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। एसपी ने कहा हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार जिले के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के भुलकी गांव निवासी अधिवक्ता आजाद अहमद (28) अपने भाई मंसूर अहमद के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार जैसे दोनों भाई अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नकराही चौराहे पर पहुंचे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार गोली लगते ही दोनों भाई बाइक से गिर पड़े जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृष्ण मोहन सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से अधिवक्ता व उनके भाई को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने अधिवक्ता आजाद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंसूर को पैर में गोली लगी है, जिन्हें लखनऊ भेज दिया गया है।

सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हाल जाना। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच पड़ताल चल रही है। एसपी ने कहा कि मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

 

No related posts found.