Suicide in UP: बस्ती में तेजाब पीकर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी के गम में उठाया ये कदम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को एक युवक ने तेजाब पीकर मौत को गले लगा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक ने की खुदकुशी
युवक ने की खुदकुशी


बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनगांवा मोहल्ले  में रविवार को एक युवक ने घर में पारिवारिक कलह के चलते तेजाब पी लिया। जिसके बाद उसे खून की उल्टियां होने लगी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनगांवा मोहल्ले का है।

यह भी पढ़ें | बस्ती: पेड़ से लटककर युवक ने लगाई फांसी, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की मां आशा श्रीवास्तव ने बताया कि उनका बेटा सौरभ (26) अवसाद में रहता था। उसने घर में कई बार सुसाइड करने की कोशिश की थी। रविवार दोपहर वह तेजाब खरीद कर लाया, पूछने पर किसी से कुछ नहीं बताया। जब उसे खून की उल्टियां होने लगी तो परिजन परेशान हो गए कि आखिर क्या हो गया है। तब पता चला कि उसने तेजाब पी लिया है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा सौरभ की शादी 9 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के 3 वर्ष बाद वह मृतक सौरभ को छोड़कर चली गई। पत्नी के जाने के बाद से सौरभ अवसद में रहने लगा, कुछ गलत लड़कों की संगत में पड़ गया और घर के पैसों को पानी की तरह बहाने लगा। मना करने पर वह अक्सर मारपीट भी करता था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बस्ती में युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में हड़कंप

युवक की मां ने बताया कि बीते शुक्रवार को सौरभ ने पंखे से लटककर फांसी लगाने की कोशिश की थी। जब हमने देखा तो डांटा तो फांसी लगाते समय वह कूलर से टकरा गया। जिसके चलते उसके चेहरे पर चोट भी आ गई थी। डॉक्टर को टांका लगाना पड़ा था। 
पीड़ित मां ने बताया कि पति की मौत को बाद जो कुछ पैसे मिले थे, उसमें से ज्यादातर पैसों को सौरभ ने अपने व अपने दोस्तों के ऊपर उड़ा दिया। उनका बेटा नासमझ था, उसके दोस्त उसकी मौत का कारण हैं।

कोतवाली प्रभारी विजय कुमार दुबे ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 










संबंधित समाचार