Crime in New Delhi: करोलबाग में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में बीच सड़क पर चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करोलबाग में चाकू मारकर हत्या
करोलबाग में चाकू मारकर हत्या


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (New Delhi) के करोलबाग (Karol Bagh) इलाके में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक झपटमार (Snatcher ) ने एक व्यक्ति को छीनाझपटी (Snatching) का विरोध करने पर चाकू (Knife) घोंप दिया। चाकू के हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया। यह घटना तब हुई जब एक दोस्त ने झपटमार से अपने दोस्त का फोन बचाने की कोशिश की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के करोलबाग के सतभ्रावां स्कूल (Satbhravaan School of Karol Bagh) के पास की है। 

रेस्तरां से खाना खाकर घर लौट रहे थे पीड़ित 

जानकारी के अनुसार  मृतक मुकेश झा अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्तरां से खाना खाकर घर लौट रहा था। सतभ्रावां स्कूल के पास पहुंचे तो पास में खड़े तीन लोगों ने उसकी महिला मित्र के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। मुकेश ने इसका विरोध किया। इस पर उनके बीच हाथापाई हो गई। आरोपियों में से एक ने मुकेश को चाकू मार दिया और मोबाइल फोन छीनकर तीनों लोग भाग गए।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में प्रेमी ने नाबालिग लड़की पर चाकू से किया कई बार वार, फिर पत्थर से कुचलकर हत्या की

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात हुई, जब मुकेश झा नाम का व्यक्ति अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्तरां से खाना खाकर घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि हमें बृहस्पतिवार सुबह करोलबाग इलाके में नाईवाला चौक के पास चाकू मारने और फोन छीनने की घटना के बारे में सूचना मिली।

मुकेश को सर गंगा राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार मूलरूप से नेपाल निवासी मुकेश यहां पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में किराए के मकान में रह रहा था। 

यह भी पढ़ें | शाहबाद डेरी हत्या: पुलिस ने कहा, साहिल ने 15 दिन पहले खरीदा था चाकू जिसे रिठाला में फेंका

पुलिस ने बताया कि मृतक की मित्र के बयान को दर्ज करते हुए पुलिस ने करोलबाग पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार