Crime in Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट पर 1.5 करोड़ के हीरों के साथ रंगे हाथ तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सीमा शुल्क विभाग ने चाय पाउडर के पाउच (थैलियों) में छिपाकर 1.49 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की देश से बाहर तस्करी की कोशिश करने के आरोप में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 August 2023, 7:23 PM IST
google-preferred

मुंबई: सीमा शुल्क विभाग ने चाय पाउडर के पाउच (थैलियों) में छिपाकर 1.49 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की देश से बाहर तस्करी की कोशिश करने के आरोप में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी मुक्किम रजा अशरफ मंसूरी को सीमा शुल्क विभाग की एक इकाई ने बुधवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह दुबई जाने वाला था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण मुंबई में नल बाजार इलाके के निवासी मंसूरी को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। वह एक निजी विमान से दुबई जाने वाला था। उसके सामान की तलाशी के दौरान उसके पास से चाय के एक प्रमुख ब्रांड का संदिग्ध पैकेट मिला।’’

उन्होंने बताया कि जब पैकेट खोला गया तो उसमें एक ब्रांडेड चाय पाउडर के आठ छोटे पाउच में 34 हीरे मिले।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हीरों का वजन 1,559.68 कैरेट और कीमत 1.49 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि मंसूरी को देश से बाहर हीरों की तस्करी के लिए 5,000 रुपये देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि उसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Published : 
  • 12 August 2023, 7:23 PM IST

Advertisement
Advertisement