मेरठ: कई टुकड़ों में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, हत्या के बाद सिर काटकर ले गए आरोपी

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां महिला का शव कई टुकड़ों में बोरी से बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।

Updated : 27 October 2020, 12:16 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में महिला का शव कई टुकड़ों में बोरी से बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि महिला का शव कब्रिस्तान के निकट पाया गया। 

हत्यारे महिला का गर्दन काटकर अपने साथ ले गए

लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि हत्यारे महिला का गर्दन काटकर अपने साथ ले गए। बोरे में शव की होने की जानाकारी तब हुई जब कुछ जानवर एक बोरे को खींच रहे थे। वहीं पास में खेल रहे कुछ बच्चों ने इसे देखा तो उसने इस बात की जानकारी लोगों को दी। इसके बाद यहां भारी संख्या में लोग जमा हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। 

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और इसकी जांच शुरु कर दी। महिला का सिर गायब है, जिसकी वजह से मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या गदरी साजिश की तहत की गई है। 

Published : 
  • 27 October 2020, 12:16 PM IST

Related News

No related posts found.