Crime in Maharashtra: कंपनी ने 300 निवेशकों को लगाया 26 करोड़ रुपए का चूना,जानिए पूरा मामला

पुलिस ने महाराष्ट्र की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी के तीन लोग गिरफ्तार किया है। 300 से अधिक निवेशकों के साथ 26 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 March 2024, 7:06 PM IST
google-preferred

मुंबई : नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी के तीन लोग गिरफ्तार किया है। 300 से अधिक निवेशकों के साथ 26 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर आईपीसी और प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम, 1978 सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया की  मार्च 2022 से निवेशकों से साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।  अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 300 से अधिक लोगों को अपने बिजनेस में निवेश करने का लालच दिया था।  उन्होंने निवेशकों से कहा कि वे सीधे किसानों से मसाले और मेवे खरीदने और उन्हें निर्यात करने का व्यवसाय करते हैं, जो झूठ था ।

 

Published : 
  • 16 March 2024, 7:06 PM IST

Related News

No related posts found.