Crime in Jaipur: जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 25 लाख से ज्यादा रुपये का सोना, गिरफ्तार हुआ तस्कर

जयपुर हवाई अड्डे पर 25 लाख से ज्यादा रुपये का सोना पकड़ा गया है। जनिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2022, 6:45 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सोना तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 25 लाख से ज्यादा रुपये का सोना पकड़ा है। सोने के साथ इसकी तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को भी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। 

रविवार रात 9 बजकर 15 मिनट पर दुबई से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट में आए व्यक्ति को संदेह के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोका। जिसके पास से आधिकारियों को  25,37,865 रुपये के सोने के कैप्सूल बरामद हुए। 

अधिकारी ने बताया कि यात्री की तलाशी के दौरान दो पारदर्शी पॉलीथिन में पीले रंग के दानेदार पेस्ट वाला कैप्सूल मिला। जिसे वो शरीर के अंदर मलाशय में छिपा कर लाया था।

अधिकारियों के अनुसार ये सोना 99.50 प्रतिशत शुद्ध है, इसका वजन 512.700 ग्राम है। जिनकी आज की डेट में कीमत 25,37,865 रुपये है। इस सोने को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।